मूवी मसाला

Kalki 2898 AD OTT Release: ‘कल्कि 2898 एडी’ पर आया बड़ा अपडेट, थिएटर से पहले ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

Kalki 2898 AD OTT Release: फिल्म 'कल्कि 2898 AD' सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। यह फिल्म थिएटर में इस साल 27 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही इसके ऐनिमेटेड वर्जन को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।

‘कल्कि 2898 AD’ के ऐनिमेटेड वर्जन में होंगे 4 एपिसोड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के ऐनिमेटेड वर्जन में कुल 4 एपिसोड होंगे। इसमें प्रभास के किरदार को खुद एक्टर अपनी आवाज दे रहे हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी और कमल हासन भी शामिल हैं। हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म पर ‘कल्कि 2898 AD’ का ऐनिमेटेड वर्जन कब रिलीज होगा, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है |

कैसी फिल्म है ‘कल्कि 2898 AD’?

‘कल्कि 2898 AD’ साइंस फिक्शन फिल्म है, जो VFX से भरपूर होगी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).
Back to top button