Kangana Ranaut Mandi Result 2024: मंडी में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय, वोटों की गिनती में सबसे आगे निकलीं कंगना…
Kangana Ranaut Mandi Result 2024: बेहद कम समय में एक्ट्रेस ऐसी उम्मीदवार बनकर उभरी हैं जिनके सामने अनुभवी नेता भी फीके पड़ गए..
हिमाचल, Kangana Ranaut Mandi Result 2024: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पहली बार चुनाव लड़ी हैं और आते ही उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया है. बेहद कम समय में एक्ट्रेस ऐसी उम्मीदवार बनकर उभरी हैं जिनके सामने अनुभवी नेता भी फीके पड़ गए. वहीं, आज लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती हो रही है. ऐसे में क्या कंगना रनौत मंडी सीट (Kangana Ranaut Mandi Result 2024) जीत पाएंगी या नहीं? ये एक बड़ा सवाल है. वहीं, अब देश की जनता को इसका जवाब मिल गया है.
सबसे आगे निकलीं कंगना (Kangana Ranaut Mandi Result 2024)
हिमाचल की मंडी सीट पर जनता का फैसला देखकर चौंक जाएंगे लोग! बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मंडी सीट से जीतने की पूरी संभावना है. फिलहाल सामने आ रहे वोटिंग आंकड़ों में एक्ट्रेस आगे चल रही हैं। उनके वोटों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो मंडी में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है. एक्ट्रेस को मंडी से 509989 वोट मिले हैं. वोटों की गिनती में कंगना वहां से खड़े सभी उम्मीदवारों से आगे निकल गई हैं. फिलहाल कंगना 72014 वोटों से आगे हैं.
दूसरे स्थान पर विक्रमादित्य सिंह नजर आ रहे हैं. उन्हें करीब 437975 वोट मिले हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह फिलहाल कंगना से करीब 72014 वोटों से पीछे चल रहे हैं। यानी इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत में से कोई एक ही जीतने वाला है. वहीं, जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक 8 लोगों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.
नोटा के कारण हारने वालों की सूची में बहुजन समाज पार्टी के डॉ. प्रकाश चंद भारद्वाज, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के नरेंद्र कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार राखी गुप्ता, सुभाष मोहन स्नेही, दिनेश कुमार भाटी, आशुतोष महंत, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के विनय कुमार शामिल हैं। हिमाचल जनता पार्टी के महेश सैनी। करीब 5439 लोगों ने नोटा दबाया। इसका मतलब ये हुआ कि बाकी 8 लोगों को 5000 से भी कम वोट मिल पाए. वहीं, आशुतोष महंत और दिनेश कुमार भाटी को 500 वोट भी नहीं मिल सके.