पश्चिम बंगालमुख्य समाचार
Trending

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप मामले में आज सड़कों पर उतरेगी ममता सरकार, बीजेपी भी करेगी प्रदर्शन

Kolkata Doctor Rape Murder Case:  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है......

नई दिल्ली, Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस रेप-मर्डर केस को लेकर जांच के लिए सीबीआई ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंची, वहां अधिकारियों ने पीड़िता के माता-पिता से बात की. उधर, जूनियर डॉक्टरों का विरोध जारी है. इस मामले को लेकर आज बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन होगा.

कोलकाता डॉक्टर हत्या बलात्कार मामले को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। यह बंद कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के विरोध में बुलाया गया है. बीजेपी आज बंगाल के हर जिले में विरोध प्रदर्शन भी करेगी. कोलकाता में बीजेपी मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल लाइट मार्च निकालेगी.

कोलकाता में आज सड़क पर उतरेंगी ममता

दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरेंगी। ममता ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले रविवार तक फांसी दे दी जाए। इस मांग को लेकर तृणमूल शुक्रवार आज सड़क पर उतरेगी।आपको बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक जूनियर महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पूरा देश गुस्से में है. इस मामले में आज बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन होगा. बीजेपी जहां बंगाल में रास्ता रोको आंदोलन करेगी, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दोषी को सजा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगी. इस भयावह घटना के विरोध में एसयूसीआई ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है.

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button