Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल में आज बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कल यानी मंगलवार को कोलकाता में 'नबन्ना प्रोटेस्ट' के दौरान.....
कोलकाता, Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कल यानी मंगलवार को कोलकाता में ‘नबन्ना प्रोटेस्ट’ के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान छात्रों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. छात्रों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के बाद बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार को बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
Kolkata Rape Murder Case: इस प्रदर्शन को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और साथ ही 5 हजार पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर कोलकाता में एक बड़ी रैली करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी महिला मोर्चा पी. बंगाल महिला आयोग के खिलाफ आज भी प्रदर्शन करेगी. बताया गया कि मंगलवार को हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए मार्च निकाला था, जिसके बाद कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. छात्रों को हिरासत में लेने खिलाफ भाजपा ने आज बंद बुलाया है।