मध्य प्रदेश

Ladli Behna Yojana Kist: आज ही बैंक खाते में पहुंचेगी लाडली ब्राह्मण योजना की किस्त, सिंगल क्लिक से जारी करेंगे सीएम

Ladli Behna Yojana Kist: आज मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख प्यारी बहनों के खाते में 1250 रुपये की किश्त जमा की जाएगी. लाडली ब्राह्मण योजना के तहत सीएम डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए....

मध्य प्रदेश,Ladli Behna Yojana Kist: मुख्यमंत्री लाडली ब्राह्मण योजना की 1250 रुपये की किस्त आज बहनों के खाते में जमा की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव दमोह के सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में यह राशि भेजेंगे. इस बार त्योहार को देखते हुए योजना की किस्त सबसे पहले जारी की जा रही है.

Ladli Behna Yojana Kist: यह होगा आयोजन

सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के बाद सिंग्रामपुर में ही एक बड़े स्थान पर आमसभा का आयोजन रखा गया है। यह आमसभा महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्रित है इसमें लाड़ली बहना योजना और स्व सहायता समूह, वन समिति की महिला सदस्य, महिला पंच, सरपंच सहित सभी महिलाएं शामिल होगी।

Ladli Behna Yojana Kist: आमसभा के दौरान विभिन्न शिलान्यास, लोकार्पण आदि होगें

इसी दौरान राज्य स्तरीय तीन मुख्य सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना की किश्त, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान किया जायेगा जिसमें दमोह जिले के हितग्राही भी शामिल रहेंगे।

साथ ही एक ऐप एवं एक किताब दमोह दर्शन का विमोचन भी किया जाएगा। इसके बाद सिंगौरगढ़ किले के लिए सभी के लिए प्रस्थान करेंगे, यहां किले परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री एवं मंत्रीपरिषद द्वारा किया जायेगा। इसके उपरांत जैसे समय की अनुकूलता होगी निदान कुंड और भद्रकाली माता मंदिर का भ्रमण किया जायेगा। महारानी दुर्गावती के जीवन वृत पर आधारित प्रदर्शनी एवं प्रेजेंटेशन सिंगौरगढ़ किले में किया जाएगा।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button