दिल्ली

Lightning Strike Death: देशभर में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

Lightning Strike Death: मानसून के आगमन से देशभर में हाहाकार मच गया है। कई राज्यों में भारी बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. इसी बीच.....

नई दिल्ली, Lightning Strike Death: मानसून के आगमन से देशभर में हाहाकार मच गया है। कई राज्यों में भारी बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. इसी बीच आकाशीय बिजली लोगों पर कहर बनकर टूटी, जिसमें अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. इन राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं.

Lightning Strike Death: उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है

राज्य के 20 जिलों में बिजली गिरने से 43 लोगों की जान चली गई है. दर्जनों लोग घायल हैं. सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत प्रतापगढ़ में हुई है. सुल्तानपुर में 7 और चंदौली में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की जान चली गई.उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से पांच लोगों की जान चली गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका बिहार में आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे ऐलान किया है। समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, औरैया, देवरिया, हाथरस, वाराणसी और सिद्धार्थनगर में में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button