धमतरी

Lok Sabha Election 2024: कुरूद मतदान केंद्र में अजय चंद्राकर ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है.इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 52,84,938 मतदाता करेंगे. इसी कड़ी में विधायक अजय चंद्राकर ने कुरुद मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला |

कुरुद, Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों पर 35.47 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे चरण में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं समेत 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 52,84,938 मतदाता करेंगे. इसी कड़ी में विधायक अजय चंद्राकर ने कुरुद मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला |

आपको बता दें कि पहले चरण की वोटिंग की तरह

इस बार भी चुनाव आयोग रायपुर के अलावा दिल्ली से भी वोटिंग पर नजर रख रहा है. वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है. यदि कोई गलती नजर आती है तो संबंधित नोडल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है |

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button