Lok Sabha Election 2024: कुरूद मतदान केंद्र में अजय चंद्राकर ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है.इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 52,84,938 मतदाता करेंगे. इसी कड़ी में विधायक अजय चंद्राकर ने कुरुद मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला |
कुरुद, Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों पर 35.47 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे चरण में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं समेत 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 52,84,938 मतदाता करेंगे. इसी कड़ी में विधायक अजय चंद्राकर ने कुरुद मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला |
आपको बता दें कि पहले चरण की वोटिंग की तरह
इस बार भी चुनाव आयोग रायपुर के अलावा दिल्ली से भी वोटिंग पर नजर रख रहा है. वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है. यदि कोई गलती नजर आती है तो संबंधित नोडल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है |
आज सुबह महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गृह निवास कुरूद के मतदान केंद्र पर जाकर "सशक्त, सुरक्षित व विकसित भारत" के लिए मतदान किया।
आप सभी मतदाताओं से अपील है कि आप भी अपने-अपने बूथ पर जा कर मतदान जरूर करें।@BJP4CGState #LokSabhaElection2024 #Elections2024 pic.twitter.com/1FIASyaazc
— Ajay Chandrakar (Modi Ka Parivar) (@Chandrakar_Ajay) April 26, 2024