Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जनसभा को संबोधित करेंगे
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ समेत देशभर में होगाआज बीजेपी और कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता बस्तर दौरे पर रहेंगे. बीजेपी की ओर से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं
रायपुर, Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ समेत देशभर में होगा। पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए भी मतदान होगा। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज बस्तर में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आज बीजेपी और कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता बस्तर दौरे पर रहेंगे. बीजेपी की ओर से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं |
राजनाथ सिंह करेंगे जनसभा को संबोधित
तय कार्यक्रम के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बस्तर और कांकेर लोकसभा के दौरे पर रहेंगे और यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12:30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां वह भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में प्रचार करेंगे और इसके बाद वह कांकेर के लिए रवाना होंगे और कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार करते हुए एक आमसभा को संबोधित करेंगे।