मध्य प्रदेश

Lok Sabha Election 2024: सात समंदर पार से वोट देने पहुंची इंदौरी महिला, व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग

Lok Sabha Election 2024: इंदौर में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है. अमेरिका से एक महिला शहर में वोट डालने पहुंची तो बुजुर्ग मतदाताओं ने भी....

इंदौर,Lok Sabha Election 2024: इंदौर में सोमवार सुबह से लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया। (Lok Sabha Election 2024) लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं और वोट डालने लगे हैं. हर मामले में अव्वल रहने वाले इंदौरवासियों में मतदान के प्रति वही जुनून है। सोमवार से विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों में कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी समस्याओं को नजरअंदाज कर वोट डालने का फैसला किया। यहीं नहीं इंदौरी होने और अपने मताधिकार को जीवित रखने के लिए मतदाता अमेरिका तक से आए। वहीं कोई व्हीलचेयर पर मतदान करने आया था, तो कोई सेवानिवृत्त मित्रों के साथ समूह बनाकर मतदान करने पहुंचा। यह सभी स्वस्थ लोकतंत्र के वो उदाहरण हैं, जो अन्य लोगों को प्रेरित करते हैं कि वे भी देश के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनें।

(Lok Sabha Election 2024) अमेरिका से आईं वोट डालने

नीना जैन सुबह कसेरा बाजार स्कूल मॉडल मतदान केंद्र क्रमांक 57 पर वोट डालने पहुंचींउन्होंने बताया कि वह वोट देने के लिए ही अमेरिका से आई हैं. उनका कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत करने में हमारा एक-एक वोट मायने रखता है। ऐसे में हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान हमारा कर्तव्य, दायित्व एवं जिम्मेदारी है। इससे भागने की जरूरत नहीं है बल्कि इसे उत्साह से करने की जरूरत है।

व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे

सुबह से वोट डालने वालों में युवा, पुरुष और महिलाएं सभी शामिल हैं। इसमें कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके हौसले का कोई जवाब नहीं। 86 वर्षीय रमेश चंद्र व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे। रमेश चंद्र का कहना है कि वह अपनी दिव्यांगता को अपनी जिम्मेदारी के बीच नहीं आने देते। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों बाद हमें यह अधिकार मिलता है, इसे यूं ही नहीं गंवाना चाहिए।

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने किया मतदान

इंदौर के विजय नगर स्थित स्कीम नंबर 54 में ज्ञान चबूतरा से जुड़े सेवानिवृत्त अधिकारी, चिकित्सक और वरिष्ठ नागरिक का समूह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। समूह के सभी सदस्यों ने एक साथ केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया और उद्यान में एकत्र होकर समूह फोटो लेकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त एडीजी मदन राने, पूर्व एसपी राजेश जायसवाल, पूर्व डीएसपी अशोक सोलंकी, पूर्व डिप्टी कमिश्नर एक्साइज नरेंद्र कुरील और डा. बीएस अग्रवाल सहित अन्य अफसर शामिल रहें।

अमेरिका और पुणे से वोट डालने इंदौर आये भाई-बहन

लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अमेरिका से अक्षय भदौरिया और पुणे से आकांक्षा भदौरिया ने इंदौर आकर वोट डाला।

naidunia_image

चार पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान

इंदौर में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। सुबह से बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं। इसी के चलते परदेशीपुरा में चार पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। परदेशीपुरा स्थित सुगनी देवी कन्या महाविद्यालय मतदान केंद्र पर 77 वर्षीय महेश गौहर और 72 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी ने अपने परिवार के 41 सदस्यों के साथ मतदान किया।

naidunia_image

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button