Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का छठा दौरा, गुरुवार को आएंगे मुरैना, 2 मई को प्रियंका गांधी भी करेंगी सभा
खंडवा, हरदा में सभाएं और भोपाल में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री डेढ़ महीने में छठी बार प्रदेश के मुरैना आएंगे. चुनाव प्रचार के तहत गुरुवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में यह उनका पहला कार्यक्रम होगा
भोपाल, Lok Sabha Election 2024: खंडवा, हरदा में सभाएं और भोपाल में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री डेढ़ महीने में छठी बार प्रदेश के मुरैना आएंगे. चुनाव प्रचार के तहत गुरुवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में यह उनका पहला कार्यक्रम होगा। वहीं, कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाद्रा भी मुरैना में सभा करेंगी. वह दो मई को आएंगी। लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में यह उनकी पहली सभा होगी।
13 मई को होना है मतदान
प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11.30 बजे मुरैना पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. वे यहां करीब 40 मिनट तक रुकेंगे. वहीं, चुनाव प्रचार के तहत प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार राज्य में आ रही हैं. इसके लिए मुरैना में एक बैठक का आयोजन किया गया है. विधानसभा चुनाव में प्रियंका ने महाकोशल से चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. वहीं मालवांचल में राहुल गांधी का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है. यहां की आठ सीटों पर अंतिम चरण यानी…
सचिन पायलट उज्जैन आएंगे
वहीं, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उज्जैन और मंदसौर में पार्टी उम्मीदवारों की नामांकन रैलियों में शामिल होंगे. देवास लोकसभा अंतर्गत सोनकच्छ विधानसभा के बालोन में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।