Lok Sabha Election 2024: पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’
महाराष्ट्र के सांगली जिले में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. हर दिन, ग्रामीण पानी लाने के लिए मीलों का सफर तय करते हैं। जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
महाराष्ट्र, Lok Sabha Election 2024: इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से कई दावे सामने आ रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र के सांगली जिले में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. हर दिन, ग्रामीण पानी लाने के लिए मीलों का सफर तय करते हैं। जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मई का महीना शुरू हो चुका है और जिले में पानी की समस्या चिंता का विषय बनी हुई है
आपको बता दें कि कर्नाटक सीमा के पास महाराष्ट्र के सांगली जिले के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से परेशान होकर आगामी लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पानी नहीं तो वोट नहीं.’ दरअसल, मई का महीना शुरू हो चुका है और जिले में पानी की समस्या चिंता का विषय बनी हुई है. पानी की कमी के कारण किसानों ने कथित तौर पर इस क्षेत्र में खेती करना बंद कर दिया है। रोजमर्रा की जिंदगी में पानी का बहुत महत्व है। इस प्रकार अब देखना ये होगा कि ग्रामीमों की इस समस्या का समाधान कब तक होता है।
#WATCH | Maharashtra: 'No water, no vote' says villagers in Sangli district of Maharashtra, near Karnataka border. (03.05)#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/q19zpfCsrf
— ANI (@ANI) May 4, 2024