Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 29.90 फीसदी वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी
रायपुर,Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी
विधायक तुलेश्वर सिंह ने किया मतदान
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पत्नी के साथ किया मतदान
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में 11 बजे तक वोटिंग
अकलतरा 27.70 %
जांजगीर चांपा 25.10%
पामगढ़ 22.25%
चंद्रपुर 28.19%
जैजैपुर 19.21%
बिलाईगढ 31.43%
सक्ति 14.81%
कसडोल 31.75%
बेमेतरा जिला वोट प्रतिशत
नवागढ़ विधानसभा – 31.27
बेमेतरा विधानसभा – 31.64
साजा विधानसभा – 27.88
दोपहर 11 बजे की स्तिथि में
MLA गुरू खुशवंत साहब ने किया मतदान
शेराडाँड़ मतदान केंद्र में कुल पांच मतदाता
विधायक मोतीलाल साहू ने मतदान किया।
भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने किया मतदान
जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया।
भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े
मंत्री लखन लाल देवांगन ने परिवार के साथ किया मतदान
सीएम साय ने लोगों से की मतदान की अपील
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के लिए भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के लिए आठ विधानसभा में 2219 मतदान केंद्रों से मतदान किया जा रहा है। जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के लिए भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है। साथ ही 16 अन्य पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी हैं। जिनका भविष्य EVM मशीनों में कैद हो रहा है। चार जून को गिनती होने पर प्रत्याशियों का भाग्य निकलेगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के लिए अपने मतदान केन्द्र 79 शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला नैला में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट दिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से अपील कर लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
परिणाम को लेकर कहा कि शीशे की तरह साफ है देश पीएम मोदी की लहर है
मतदान केंद्र 127 में व्हील चेयर की सुविधा नहीं है। जिसको लेकर मतदान करने आए एक बुजुर्ग ने नाराजगी जताई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने डाला वोट
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने बिलासपुर लोकसभा के कोटा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 के मतदान केन्द्र मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला में मतदान किया। लोगों से की मतदान करने की अपील।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने सरोज पांडे पर कसा तंज
कोरबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने सुबह पूजा पाठ कर सांसद निवास से बाहर निकलीं। ज्योत्सना महंत जी ने कहा कि पांच सालों की मेहनत रंग लाई है। इसका नतीजा अच्छा ही सामने आएगा। जनता खुद कह रही है कि सरोज पांडे बाहरी हैं हम नहीं कह रहे हैं। इसका असर जरूर देखने को मिलेगा। जो कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं या गए हैं। अपने स्वार्थ लाभ लेने के लिए जा रहे हैं।
बेमेतरा जिले में सुबह नौ बजे तक वोट प्रतिशत
नवागढ़ विधानसभा में 11.13 फीसदी मतदान
बेमेतरा विधानसभा में 11.51 फीसदी मतदान
साजा विधानसभा में 10.45 फीसदी मतदान
जांजगीर में कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विवेक शुक्ला ने किया मतदान
कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग हो गया। आदर्श मतदान केंद्र डाइट जांजगीर में कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विवेक शुक्ला ने मतदान किया। सेल्फी जोन में पहुंचकर कलेक्टर, एसपी ने सेल्फी ली। मनोरंजन के लिए मतदान केंद्र में कैरम बोर्ड रखा गया है।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले की जनता से अपील कर अपने-अपने घर से निकलकर मतदान करने की अपील की। ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। जिले के सभी मतदान केंद्रों में शांति पूर्ण से मतदान किया जा रहा है। मतदान केंद्रों में पुलिस जवान और सुरक्षाबल की तैनाती की गई है।
जांजगीर चांपा लोकसभा में सुबह 9 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत
जांजगीर चांपा लोकसभा में सुबह 9 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत
अकलतरा में 17.53 वोट प्रतिशत
जांजगीर चांपा में 16.21 वोट प्रतिशत
पामगढ़ में 14.15 वोट प्रतिशत
चंद्रपुर में 6.28 वोट प्रतिशत
जैजैपुर में 9.32 वोट प्रतिशत
बिलाईगढ में 16.00 वोट प्रतिशत
सक्ति में 7.80 वोट प्रतिशत
कसडोल में 14.16 वोट प्रतिशत
कुल सात सीटों पर मतदान 13.24 फीसदी हुआ है।