रायपुर
Trending

Lok Sabha Elections 2024: बृजमोहन अग्रवाल ने दिखाया दम रोड शो के जरिए जनता से किया संपर्क

भारतीय जनता पार्टी रायपुर लोकसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराने की तैयारी में है। पार्टी प्रत्याशी और वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को धरसीवा विधानसभा क्षेत्र, धरसीवा मंडल और विधानसभा मंडल में रोड शो कर जनता से संपर्क किया.

रायपुर, Lok Sabha Elections 2024:  भारतीय जनता पार्टी रायपुर लोकसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराने की तैयारी में है। पार्टी प्रत्याशी और वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को धरसीवा विधानसभा क्षेत्र, धरसीवा मंडल और विधानसभा मंडल में रोड शो कर जनता से संपर्क किया. यह जनसंपर्क अभियान धनेली से शुरू हुआ जिसके बाद काफिला सांकरा, चरोदा, कुरा, देवार, कुकेरा, कुथरेल, मालौद, कुरूद, सिलयारी, पाथरी, मांढर, टेकारी होते हुए बड़ौदा पहुंचा और आज तकपहुँचे और आज का रोड शो समाप्त हुआ।

इस अभियान के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने जगह-जगह लोगों को संबोधित किया

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है, जिनके शासनकाल में राज्य की स्थापना हुई और भाजपा शासनकाल में रायपुर का तेजी से विकास हुआ. यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एम्स, एनआईटी, एचएनएलयू, दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, कैनाल लिंकिंग रोड, रिंग रोड ओवर ब्रिज है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहायक के नेतृत्व में आज भी छत्तीसगढ़ एक समृद्ध राज्य बन रहा है

राज्य का तेजी से विकास हो रहा है. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार हो रहा है। मोदी जी ने छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ का वादा किया है और बादल ने विकासशील भारत को विकसित भारत का वादा किया है और सभी को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है। यह चुनाव सिर्फ सुबह का चुनाव नहीं है बल्कि यह विकसित भारत की नींव रखने वाला है।इसीलिए आप सभी से अनुरोध है एक सशक्त भारत के निर्माण के लिए अपना कीमती वोट कमल के फूल को दें और रायपुर के रास्ते दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करें। उन्होंने कहा “हम सपना नहीं हकीकत बनते हैं तभी तो सब मोदी को चुनते हैं” यह कोई नर नहीं है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button