Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे,आज चुरू में चुनावी विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में केंद्रीय नेताओं की चुनावी सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुरू में चुनावी विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. 5 दिनों के अंतराल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा दौरा होगा
चूरू, Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में केंद्रीय नेताओं की चुनावी सभाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुरू में चुनावी विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. 5 दिनों के अंतराल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा दौरा होगा |
ऐसा होगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
राजस्थान बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल चुरू लोकसभा क्षेत्र में होने वाली चुनावी रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. पीएम मोदी चूरू प्रत्याशी देवेन्द्र झाझरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी आज सुबह 8:15 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर करीब 10 बजे चूरू हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद 10:10 बजे पुलिस लाइन चूरू में होने वाली आम सभा को संबोधित करेंगे। करीब 1 घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर रहेंगे। इसके बाद करीब 11:15 बजे सभा स्थल से रवाना होकर चूरू हेलीपैड पहुंचेंगे। चूरू से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12:00 बजे जयपुर हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना होंगे।