मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

Madhya Pradesh Lok Chunav Result: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी बढ़त, वहीं कांग्रेस सभी सीटों पर पीछे…

Madhya Pradesh Lok Chunav Result: लोकसभा चुनाव के नतीजों में मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रही है. पार्टी सभी 29 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्य प्रदेश, Madhya Pradesh Lok Chunav Result: लोकसभा चुनाव के नतीजों में मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रही है. पार्टी सभी 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक भी सीट पर आगे नहीं है. राज्य में बीजेपी (Madhya Pradesh Lok Chunav Result) के सभी दिग्गज आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस के भी सभी बड़े नेता अपनी सीटों पर पिछड़ते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा में भी बीजेपी सेंध लगाती दिख रही है.

मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों से बीजेपी आगे (Madhya Pradesh Lok Chunav Result)

मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉ. वीरेंद्र खटीक समेत बीजेपी के सभी बड़े उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के बड़े उम्मीदवारों में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, फूल सिंह बरैया, ओमकार सिंह मरकाम समेत तमाम बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. हालांकि वोटों की गिनती अभी भी जारी है. लेकिन फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है.

बीजेपी के बंटी साहू की बढ़त 40 हजार से भी ज्यादा

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश की सिर्फ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार पार्टी ने छिंदवाड़ा में भी पैठ बनाने की तैयारी कर ली है. छिंदवाड़ा में बीजेपी के बंटी साहू कांग्रेस के नकुलनाथ से आगे चल रहे हैं. हालांकि, वोटों की गिनती अभी पूरी नहीं हुई है. फिलहाल छिंदवाड़ा में बीजेपी के बंटी साहू की बढ़त 40 हजार से ज्यादा है. खास बात यह है कि पिछली बार इस सीट पर कांग्रेस महज 35 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती थी.

मध्य प्रदेश में बीजेपी की लय बरकरार नजर आ रही है. हाल ही में विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 165 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाई है. अब पार्टी राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर बढ़त हासिल करती दिख रही है. ग्वालियर-चंबल, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड, विंध्य और मध्य भारत, महाकोशल की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

Related Articles

Back to top button