रायपुर
Trending

Mahatari Vandan Yojana: आज छत्तीसगढ़ की महतरियों को वंदन योजना की दूसरी क़िस्त

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की अप्रैल माह की दूसरी किस्त आज प्रदेश भर की महतारियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह योजना पिछले महीने की 10 तारीख को लॉन्च की गई थी.

रायपुर, Mahatari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की अप्रैल माह की दूसरी किस्त आज प्रदेश भर की महतारियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह योजना पिछले महीने की 10 तारीख को लॉन्च की गई थी. (आज आएगी महतारी वंदन योजना का 1000 रुपये) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 70 लाख से अधिक पात्र महिलाओं के खाते में 657 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई |

पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में सीएम विष्णु देव साय ने 1 अप्रैल को ही पैसे ट्रांसफर करने की जानकारी दी थी

लेकिन वित्तीय वर्ष के कारण यह संभव नहीं हो सका और अब आज यानी 3 अप्रैल को योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी. महिलाओं के खाते में भेजा गया। तैयारियां कर ली गई हैं |

पहले यह भी दावा किया गया था कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी

लेकिन चूंकि योजना चुनाव कार्यक्रम से पहले ही शुरू हो गई है, इसलिए यह राशि पूरे समय महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचती रहेगी. महीना। (महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त आज जारी की जाएगी) सरकार ने कहा था कि यह चालू योजना है |

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button