मध्य प्रदेश
Trending
Mhow Fire Factory Blast: इंदौर जिले के एक फटाका फैक्ट्री में ब्लास्ट का मामला सामने आया
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंबा चंदन गांव की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 3 लोग झुलस गए और 2 की हालत गंभीर है.
महू,Mhow Fire Factory Blast: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंबा चंदन गांव की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 3 लोग झुलस गए और 2 की हालत गंभीर है.सिमरोल रोड पर अंबा चंदन गांव की घटना बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। फैक्ट्री संचालक का नाम सादिक खान बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि 6 फरवरी को हरदा पटाखा फैक्ट्री में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे शहर के लोगों को झकझोर कर रख दिया था, जिसके बाद जिले की सभी पटाखा फैक्ट्रियों में छापेमारी की गयी |