Mirza Masood Passed Away: छत्तीसगढ़ के मशहूर थिएटर डायरेक्टर चिन्हारी का निधन, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया शोक..
Mirza Masood Passed Away: छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के मशहूर रंग निर्देशक और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक मिर्जा...
रायपुर, Mirza Masood Passed Away: छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश के मशहूर रंग निर्देशक और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि कल रात 3 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. मिर्जा मसूद के निधन की खबर से कला जगत और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. आपको बता दें कि मिर्जा मसूद एक ऐसा नाम है, जो हर दिल में थिएटर की छाप छोड़ जाता है. उनके निधन पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है.
Mirza Masood Passed Away: दरअसल, मिर्जा मसूद कला और पत्रकारिता के क्षेत्र की एक बड़ी शख्सियत थे
जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्हें स्कूल में चक्रधर पुरस्कार और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के चिन्हारी पुरस्कार सहित विशेष सम्मान भी प्राप्त हुए। इसके अलावा अन्य अवसरों पर भी उन्हें विभिन्न सम्मान प्राप्त हुए हैं। लेकिन वे स्वयं अपने नाटकों के मंचन के दौरान दर्शकों की प्रतिक्रिया को अपना सबसे बड़ा पुरस्कार और प्रतिक्रिया मानते हैं। वह 80 साल की उम्र के बाद भी थिएटर में सक्रिय रहे और कई नाटक लिखे और निर्देशित किये।
पत्रकारिता के छात्रों को पढ़ाते समय वे अक्सर कहा करते थे-‘सभी छात्रों को शहीद भगत सिंह की जीवनी जरुर पढनी चाहिए। यदि आप ये जीवनी नहीं पढ़ते हैं, तो आप सही अर्थों में जवान कहलाने के हकदार नहीं हैं’। पत्रकारिता के विषय में उनका कहना है कि पत्रकारिता अब गांव में ही बेहतर हो सकती है। नई खबरें और कहानियां तो गाँव से ही निकलेंगी। अपने सिद्धांतों और उसूलों के लिए वे इतने आग्रही रहते हैं कि इसमें रत्ती भर भी समझौता उन्हें पसंद नहीं था।