रायपुर

MLA Devendra Yadav: बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार विधायक देवेन्द्र यादव की न्यायिक हिरासत 7 दिन बढ़ी

MLA Devendra Yadav: विधायक देवेंद्र यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी न्यायिक हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ा....

रायपुर, MLA Devendra Yadav News: छत्तीसगढ़ की राजनीति में शनिवार को बड़ी हलचल देखने को मिली. ऐसा इसलिए क्योंकि बलौदाबाजार पुलिस ने शनिवार शाम कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव को भिलाई नगर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम विधायक देवेन्द्र यादव को लेकर बलौदाबाजार पहुंची और देर रात उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आज न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद विधायक देवेन्द्र यादव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकीन्यायिक हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।

MLA Devendra Yadav: 27 अगस्त तक जेल में रहेंगे देवेन्द्र यादव

MLA देवेन्द्र यादव न्यूज: मंगलवार को उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में न्यायाधीश अजय खाखा के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. साथ ही उनकी न्यायिक हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब वह 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहेंगे.

इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

MLA Devendra Yadav News : बता दें कि, विधायक यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में की गई। विधायक देवेंद्र यादव पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया था। लेकिन एक बार पुलिस के समक्ष पेश होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव दुबारा पेश नहीं हुए। बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को लगातार नोटिस जारी किया गया था। चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया। उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, उनके पास आए और लेकर जाए।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button