मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

Mohan Cabinet Ke Faisle: लोकतंत्र सेनानियों के लिए कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, मृत्यु पर मिलेंगे 10 हजार रुपये, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार।

Mohan Cabinet Ke Faisle: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो गई है। इस बैठक में मोहन सरकार ने कई बड़े फैसले...

भोपाल,Mohan Cabinet Ke Faisle:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक अब समाप्त हो गयी है. इस बैठक में मोहन सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. मोहन कैबिनेट की बैठक में लोकतंत्र सेनानियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. कैबिनेट बैठक में लोकतंत्र सेनानियों के निधन पर परिजनों को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Mohan Cabinet Ke Faisle: इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में राज्य में जल्द ही साइबर तहसील शुरू करने के फैसले को भी मंजूरी दे दी गई है

इन तहसीलों की समस्याओं का समाधान 25 से 30 दिन में कर दिया जाएगा। इसके अलावा 10 तारीख को प्रिय बहनों के पत्र में 1500 रुपये जमा किये जायेंगे. युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए कई पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शाखाएं बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

वहीं सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कई जानकारियां सभी से साझा की। सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि –

Mohan Cabinet Ke Faisle :  – 15 अगस्त और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए आज कैबिनेट की बैठक तिरंगे को समर्पित हैं।
– हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक गांव और वार्ड में 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां होगी।
– प्रदेश में 25 हजार स्थान पर 10 अगस्त को एक साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जाएगा और बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि भेजी जाएगी।
– प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के 4500 छात्रावासों और आश्रमों की निगरानी के लिए सचिव स्तरीय दस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
– संबंधित संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर इन अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
– प्रदेश में आईटी, रक्षा और स्पेस साइंस में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बेंगलुरु में 8 अगस्त को इन्वेस्टर रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।
– ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इन्वेस्टर समिट होगी।
– साइबर तहसीलों में राजस्व संबंधी अन्य प्रक्रियाओं को शामिल करते हुए साइबर तहसीलों के कार्यों की परिधि को विस्तारित किया जा रहा है।
– मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश भी दिए।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button