मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

MP Braeking News: राष्ट्रपति पदकों की घोषणा, एमपी के 32 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा वीरता के लिए सम्मान

MP Braeking News: 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को वीरता पदक, 4 को विशिष्ट सेवा पदक और 14 को सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है। इसके....

भोपाल,MP Braeking News: केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को राष्ट्रपति पदकों की घोषणा की है। राष्ट्रपति द्वारा दिये जाने वाले वीरता पुरस्कार, विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पुरस्कार के लिए मध्य प्रदेश के 32 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का चयन किया गया है। इनमें वीरता पदक के लिए 12, विशिष्ट सेवा पदक के लिए 4 और सराहनीय सेवा पदक के लिए 4 पदक शामिल हैं।सेवा पदक के लिए 14 अधिकारी, कर्मचारियों को चयनित किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड कैटेगरी में भी दो सैनिकों अवार्ड के लिए चुने गए हैं।

एमपी के पदक विजेताओं में एडीजी चंचल शेखर, आईजी अरविंद सक्सेना और राजेश हिंगणकर, डीआईजी पंकज श्रीवास्तव, राजेश सिंह, विनीत कपूर के अलावा पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी समीर सौरभ, मोती उर रहमान और इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल शामिल हैं।

इन्हें मिलेगा वीरता पदक

मो. अयूब खान – सब इंस्पेक्टर
आशीष शर्मा – सब इंस्पेक्टर
हनुमत टेकाम – हेड कांस्टेबल
समीर सौरभ – आईपीएस (पुलिस अधीक्षक)
मोती उर रहमान – आईपीएस (कमांडेंट)
आशीष शर्मा – इंस्पेक्टर
मोहनलाल मरावी – सब इंस्पेक्टर
राजेश धुर्वे – असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
नामदेव शर्मा – सब इंस्पेक्टर
अरुण मिश्रा – असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
अतुल कुमार शुक्ला – असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
पुनीत गहलोत – असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

विशिष्ट सेवा पदक के लिए ये हुए चयनित

चंचल शेखर – एडीजी
अरविंद कुमार सक्सेना – आईजी
राजेश हिंगणकर – आईजी
रामाधर भारद्वाज – एसपी

ये हैं सराहनीय सेवा पदक विजेता

संजय कुमार दुबे – डीएसपी
पंकज श्रीवास्तव – डीआईजी
राजेश सिंह – डीआईजी
विनीत कपूर – डीआईजी
अंजना तिवारी – डिप्टी कमांडेंट
योगेश्वर शर्मा – एसपी
महावीर सिंह मुजाल्दे – एएसपी
इरमीन शाह – एएसपी
सुरेश कुमार बजंघाटे – इंस्पेक्टर
मानवेंद्र सिंह कुशवाह- डीएसपी
रवि कुमार द्विवेदी – डीएसपी
प्रवीण नारायण बघेल – डीएसपी
सुरेंद्र सिंह सिकरवार – डीएसपी
शैलेंद्र सिंह राजपूत – सब इंस्पेक्टर

होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस

मोहनलाल शर्मा – सैनिक (वालेंटियर)
श्याम सिंह राजपूत – सैनिक (वालेंटियर)

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button