MP Brijmohan Agrawal: सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा मंत्री, इस तारीख तक होगा फैसला, इन नामों पर चर्चा तेज
MP Brijmohan Agrawal: इससे पहले उन्होंने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया. इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और सभी...
रायपुर, MP Brijmohan Agrawal: शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. साई सरकार का मंत्रिमंडल भंग होने के बाद उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले उन्होंने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया. इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और सभी मंत्रियों ने बृजमोहन अग्रवाल को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी. बृजमोहन अग्रवाल के बाद नए मंत्रियों के नामों को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ही किसी एक नाम पर मुहर लगाएगा।
MP Brijmohan Agrawal ऐसा हो सकता है गणित सांसद बृजमोहन अग्रवाल: कैबिनेट विस्तार को लेकर पार्टी के अंदर तेजी से चर्चा चल रही है
कहा जा रहा है कि पार्टी किसी अनुभवी और युवा चेहरे को मौका दे सकती है. इस बार पार्टी ने नये चेहरों पर भरोसा जताया है. इसके चलते पहली बार विधायक बने नेता भी सक्रिय हैं। इसमें रायपुर और दुर्ग से एक-एक नए विधायक भी रेस में आगे चल रहे हैं। दोनों भी संघ पृष्ठभूमि से आते हैं. उनकी पैरवी काफी मजबूत बताई जा रही है.
इन नामों पर चर्चा
सांसद बृजमोहन अग्रवाल: जानकारी के मुताबिक मंत्री पद की दौड़ में राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, लता उसेंडी, गजेंद्र यादव और पुरंदर मिश्रा के नाम बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मानसून सत्र से पहले नए मंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. क्योंकि संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी भी बृजमोहन अग्रवाल के पास थी. इसलिए मानसून सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री बनना जरूरी है.