MP Crime News: कुएं में मिली एक ही परिवार के चार लोगों की लाश, पूरे इलाके में मची सनसनी
MP Crime News: घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. बताया जा रहा है कि मृतकों में 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं....
सागर, Sagar Crime News: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों के शव एक कुएं में पाए गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. बताया जा रहा है कि मृतकों में 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और 4 शवों को निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है.
MP Crime News: मिली जानकारी के मुताबिक, घटना देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा गांव की है
जहां एक ही परिवार की चार महिलाओं की लाश कुएं में मिली. मृतकों की पहचान भारती लोधी, आरती लोधी, भगवती लोधी और रोमिका लोधी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.इस घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है। साथ ही आत्महत्या करने की बात भी कही जा रही है। हालांकि इस घटना को लेकर अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।