मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

MP Lok Sabha Election 2024: सीएम मोहन यादव ने छिंदवाड़ा के चौरई नगर में रोड शो किया.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सीएम मोहन यादव ने रोड शो किया. इस दौरान सीएम के साथ कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. साथ ही सीएम ने बिना नाम लिए सांसद नकुलनाथ पर जुबानी हमला बोला.

छिंदवाड़ा,MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को चौरई नगर (छिंदवाड़ा) में दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे |

रोड शो करने के बाद मोहन यादव ने चौरी बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया

इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया. रोड शो करने के बाद मोहन यादव ने चौरी बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद वे शाहपुरा के लिए रवाना हो गए और शाहपुरा में बंटी पटेल के समर्थकों ने जेसीबी के जरिए उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एक आम सभा भी की |

नकुलनाथ का नाम लिए बिना कहा नालायक

इस दौरान डॉ. यादव ने शाहपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ पर आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा आदिवासियों का अपमान किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की तुलना शिशुपाल से करते हुए कहा कि जिस तरह शिशुपाल की 100 गालियां माफ थीं, उसी तरह कांग्रेस भी गालियां दे |

सीएम यादव ने कहा,

19 तारीख को अगर आपके हाथ में सुदर्शन आ जाए तो सुदर्शन में उंगली डालकर वोट करना और कमल के फूल पर बटन दबाना, हिसाब हो जाएगा. इस दौरान डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने धारा 370 हटाई, उन्होंने पाकिस्तान को हराया, उनके जैसा ताकतवर प्रधानमंत्री कहीं नहीं है |

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button