मध्य प्रदेश

MP MD Drugs Case: कई शहरों तक फैला है एमडी ड्रग्स का नेटवर्क? अब इंदौर से दो तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त

MP MD Drugs Case: मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में एमडी ड्रग्स मिलने के बाद प्रदेश भर की जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इंदौर में भी क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है....

इंदौर, MP MD Drugs Case: मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में एमडी ड्रग्स मिलने के बाद प्रदेश भर की जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इंदौर में भी क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने यहां से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक तस्कर को पहले गिरफ्तार किया गया था. अब दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में गिरफ्तार किया गया आरोपियों से 15 लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की गई है।

MP MD Drugs Case: मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद और राहुल मूलतः आगर जिले के रहने वाले हैं

फिलहाल ये लोग इंदौर में रहकर ड्रग्स बेच रहे थे. दोनों एमडी ड्रग्स का सेवन करते हुए उसे बेचने लगे। आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्हें राजस्थान से तय मात्रा में एमडी ड्रग्स मिलती थी, जिसे छोटे-छोटे बंडल बनाकर इंदौर भेजा जाता था.इंदौर सहित अन्य शहरों में बेचते थे।इधर, एमडी ड्रग्स फैक्ट्री केस में भोपाल से पकड़े गए तस्करों का विदेशी कनेक्शन निकल सकता है। आरोपी अमित चतुर्वेदी की नौकरानी ने खुलासा किया है कि अमित के घर विदेशियों का आना जाना था। लंदन और अमेरिका से विदेशी मेहमानों आते थे। अमित का बेटा और बेटी लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। अमित की पत्नी कानपुर की रहने वाली है और पति की गिरफ्तारी की खबर सुनकर वह कानपुर भाग गई है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button