मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

MP Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, देर रात 7 पुलिस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नई पोस्टिंग

MP Police Transfer: मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. देर रात यहां सात पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.....

भोपाल, MP Police Transfer: ममध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. देर रात यहां सात पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें से एक आईपीएस और छह अधिकारी राज्य पुलिस सेवा के हैं। भोपाल में पदस्थ लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू एसपी को भी बदल दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

MP Police Transfer: जारी आदेश के मुताबिक लंबे समय बाद आईपीएस अरुण कुमार मिश्रा को फिर से ईओडब्ल्यू में पदस्थ किया गया है

उन्हें यहां का एसपी बनाया गया है. विशेष पुलिस स्थापना एसपी और ग्वालियर लोकायुक्त रामेश्वर सिंह यादव को इंदौर ईओडब्ल्यू में एसपी पदस्थ किया गया है। जबकि राजेश कुमार मिश्रा, एसपी ईओडब्ल्यू, भोपाल को एसपी विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन बनाया गया।इसके अलावा एसपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन इंदौर सव्यसाची सर्राफ को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है। लोकायुक्त भोपाल में एसपी के रूप में पदस्थ मनु व्यास को अब एआईजी रीवा जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा इंदौर राजेश सहाय को अब एसपी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन में पदस्थापना दी गई है। धनंजय शाह एसपी ईओडब्ल्यू इंदौर को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button