MP Regional Industry Conclave: सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे, वे इसका उद्घाटन करने वाले हैं
MP Regional Industry Conclave: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में नये निवेश और रोजगार का नया इतिहास रचने के उद्देश्य से आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा....
ग्वालियर,MP Regional Industry Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल कॉन्क्लेव में पहुंच गए हैं. वह इस मीट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. कॉन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 10 इकाइयों ने 2570 करोड़ की पूंजी निवेश और 4550 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में रुचि दिखाई है. इस दौरान वह निवेशकों और उद्योगपतियों से भी बातचीत करेंगे. अब मुख्यमंत्री व अन्य अतिथिका स्वागत किया जा रहा है। कार्यक्र में केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश शासन के मंत्री शामिल हैं
MP Regional Industry Conclave: देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में नए निवेश और रोजगार का नया इतिहास
रचने के उद्देश्य से बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्क्लेव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10:20 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में करेंगे. कॉन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 10 इकाइयों ने 2570 करोड़ की पूंजी निवेश और 4550 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में रुचि दिखाई है.
इसके अलावा क्षेत्र में स्थापित पांच इकाइयों का विस्तार कर दो हजार करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश किया जा रहा है, जिसमें 3968 लोगों को रोजगार प्रस्तावित है. 22 इकाइयों के लिए वर्चुअल भूमि पूजन किया जाएगा. पांच देशों कनाडा, नीदरलैंड, मैक्सिको, घाना, जाम्बिया के ट्रेड कमिश्नर भी आएंगे। इस कॉन्क्लेव में अडानी परिवार के साथ गोदरेज, मॉन्डेलेज समेत बड़े बिजनेस ग्रुप हिस्सा लेंगे. क्षेत्र में रक्षा क्षेत्र को लेकर भी बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है.
संभाग स्तर पर होने वाले कॉन्क्लेव में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, लोग हम पर भरोसा कर रहे हैं और हम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर रहे हैं।
सभी सेक्टर में युवाओं को… pic.twitter.com/BHuXM0xu19
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 28, 2024
कान्क्लेव में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री ग्वालियर तुलसीराम सिलावट, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित 14 से ज्यादा मंत्री शामिल रहेंगे।
रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेवः टाइम लाइन – Regional Industry Conclave Schedule
- सुबह नौ बजे से 10:20- पंजीयन, माल्यार्पण।
- शुभारंभ सत्रः 10:20 से 12:40 बजे।
- 10:20 से 10:30 बजे- अतिथियों का स्वागत, मास्टर आफ सेरेमनी।
- 10:30 से 10:35 बजे-फेसिलिटेशन आफ गेस्ट, पीएस इंडस्ट्रीज ।
- 10:35 से 10:40 बजे- दीप प्रज्जवलन।
- 10:45 से 10:55 बजे – निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन द्वारा पीएस डीपीआइपी।
- 10:55 से 11:05 बजे – निवेश के
अवसरों पर प्रजेंटेशन द्वारा सचिव एमएसएमई।
- 11:05 से 11:15 बजे – खनन के अवसर व निवेश पर प्रजेंटेशन द्वारा पीएस माइनिंग।
- 11:15 से 11:30 बजे-इंडस्ट्री पर्सपेक्टिव बाय प्रोमिनेंट इंडस्ट्रिलयलिस्ट।
- 11:30 से 11:45 बजे – वर्चुअल भूमिपूजन – लोकार्पण।
- 11:45 से 11:50 बजे – भूमि आवंटन पत्रों का वितरण।
- 12:15 से 12:35 बजे – मुख्यमंत्री का संबोधन।
बीएसएफ टियर गैस से लेकर गोदरेज तक के स्टाल होंगे
कान्क्लेव में प्रदर्शनियों के स्टाल लगेंगे, जिसमें बीएसएफ टियर गैस, गोदरेज कंज्यूमर लिमिटेड, मॉडलेज इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड, जेके टायर, स्मार्ट सिटी ग्वालियर, सूर्या रोशनी लिमिटेड, टेवा, स्टिरलिंग एग्रो इंडस्ट्रीज, एसआरएफ, वेक्टस, बीआर आयल, वेविन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, वीआरएस फूडस, जय बद्री विशाल फूड प्रोसेस, कर्लआन, मारवेल, वीएन आर्गेनिक्स, इंस्टा फूड, आदर्श गोशाला।