मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा कराएंगे सीएम मोहन यादव, इस दिन चलेगी पहली ट्रेन, शेड्यूल जारी

Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए....

भोपाल,Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए ट्रेनें 14 सितंबर 2024 से शुरू हो रही हैं। ये ट्रेनें 26 फरवरी 2025 तक चलेंगी। इस दौरान बुजुर्गों को विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। जिसमें काशी, अयोध्या, द्वारका, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, जगन्नाथपुरी, शिरडी समेत कई शामिल हैं।

Mukhyamantri Teerth Darshan Yatra: आपको बता दें कि इस तीर्थ यात्रा में 15 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जाएगा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पहली ट्रेन 14 सितंबर 2024 को उज्जैन से काशी और अयोध्या के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में उज्जैन जिले के 300, सीहोर जिले के 200 और विदिशा के 279 श्रद्धालु शामिल होंगे। यह ट्रेन 19 सितंबर को वापस लौटेगी.

ऐसे रहेगा तीर्थ यात्रा का शेड्यूल

14 सितंबर को उज्जैन से वाराणसी (काशी), अयोध्या जाएगी और 19 सितंबर को लौटेगी

13 अक्टूबर को उज्जैन से कामाख्या जाएगी और 18 अक्टूबर को वापस होगी।

21 अक्टूबर को इंदौर से अमृतसर के लिए रवाना होगी व 24 अक्टूबर को लौटेगी।

5 नवंबर को वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ स्थल के लिए रवाना होकर 10 नवंबर को लौटेगी।

13 नवंबर को भोपाल से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी जो 18 नवंबर को लौटेगी।

21 नवंबर को आठवीं ट्रेन रीवा से द्वारका के लिए रवाना होगी जो 26 नवंबर को वापस होगी।

29 नवंबर को ट्रेन वाराणसी (काशी)-अयोध्या जाएगी जो चार दिसंबर को लौटेगी।

7 दिसंबर को कटनी से द्वारका के लिए ट्रेन जाएंगी जो 12 दिसंबर को लौटेगी।

15 दिसंबर को सतना से रामेश्वरम के लिए ट्रेन जाएगी और 30 दिसंबर को लौटेगी।

23 दिसंबर को जगन्नाथपुरी खंडवा से ट्रेन रवाना होकर 28 दिसंबर को लौटेगी।

31 दिसंबर को बैतूल से कामाख्या के लिए ट्रेन जाएगी जो पांच जनवरी को वापस आएगी।

8 जनवरी को वाराणसी (काशी)-अयोध्या के लिए ट्रेन जाएगी और 13 जनवरी को लौटेगी।

16 जनवरी को छिंदवाड़ा से रामेश्वरम जाएगी जो 21 जनवरी को लौटेगी।

24 जनवरी को वाराणसी (काशी)-अयोध्या के लिए अनूपपुर से ट्रेन प्रारंभ होगी जो 29 जनवरी को वापस आएगी।

01 फरवरी को उमरिया से शिर्डी के लिए ट्रेन रवाना होगी, जो चार फरवरी को लौटेगी।

सात फरवरी को रामेश्वरम के लिए मुरैना से यात्रा प्रारंभ होगी जो 12 फरवरी को वापस आएगी।

15 फरवरी को यात्रा छतरपुर से द्वारका जाएगी और 20 को लौटेगी।

23 फरवरी को भिंड से नागपुर के लिए ट्रेन जाएगी और 26 को वापस होगी।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button