कांकेर

Naxalite encounter: छोटेबेठिया में नक्सली मुठभेड़ की होगी जांच, कलेक्टर ने दिये निर्देश, तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के दिये निर्देश

कांकेर कलेक्टर ने छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला-कलपर में हुई मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं।

कांकेर, Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए. मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये का इनामी कमांडर शंकर राव और 10 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ललिता भी शामिल हैं. अब इस एनकाउंटर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के सामने आने के बाद चर्चा तेज हो गई है |

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

दरअसल, छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हापाटोला-कल्पर में हुई मुठभेड़ की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कांकेर कलेक्टर ने मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इस आदेश के मुताबिक मुठभेड़ घटना की जांच पखांजूर एसडीएम करेंगे. कलेक्टर ने तीन सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. जांच अधिकारी को 11 बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देनी होगी |

दो बड़े नक्सली मारे गए

बता दें कि 16 अप्रैल को कांकेर के ग्राम बिनागुंडा में बीएसएफ और डीआरजी की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था. तभी बीएसएफ ऑप्स पार्टी पर सीपीआई माओवादी कैडरों की गोलीबारी हुई और बीएसएफ जवानों ने उनके खिलाफ प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये. मारे गए नक्सलियों में शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव और ललिता शामिल हैं. शंकर राव के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था. सात एके47 राइफल, एक इंसास राइफल और तीन एलएमजी भी मिली थी।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button