Blog

Naxalites Conspiracy in Sukma News: सुकमा में बड़ी साजिश नाकाम नक्सलियों के छिपे इरादों का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Naxalites Conspiracy in Sukma News: नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम जानिए पुरा मामला

Naxalites Conspiracy in Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित किस्टाराम थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. छोटेकड़वाल के जंगलों में चलाए गए सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली. बरामद सामानों में एक भरी हुई बंदूक, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, पटाखे, स्पीकर, बैटरी और नक्सली बैनर शामिल हैं।इसके अलावा सुरक्षा बलों ने चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पेंटादुलाडे में भी अहम कार्रवाई की. उन्हें नक्सलियों द्वारा लगाया गया छह किलो वजनी पाइप बम मिला और बम निरोधक दस्ते ने उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया.

नक्सली ठिकाने ध्वस्त: (Naxalites Conspiracy in Sukma News)

सुरक्षा बलों ने किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका कैंप और 208 कोबरा वाहिनी की टीम के साथ छोटेकेड़वाल, सिंगनमडगू, कामाराम और आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. सुबह करीब सात बजे जैसे ही सुरक्षा बल छोटेकेदवाल जंगल में पहुंचे, उनकी गतिविधियां देख नक्सली भाग गये. तलाशी के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से छुपाये गये हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गयी.

पाइप बम बरामद:

मंगलवार को कोंटा और किस्टाराम इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने दुलेड़ और मुकरजकोंडा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बीच पेंटाडुलाडे के पास छह किलो का पाइप बम बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.

 

Related Articles

Back to top button