कांकेर
Trending
Naxalites Encounter: 7 नक्सली ढेर टेकमेटा के जंगलो में.. एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकमेटा में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. यहां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने करीब 7 नक्सलियों को मार गिराया. उनके पास से एके-47 समेत बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं.
कांकेर, Naxalites Encounter: जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेकमेटा में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. यहां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने करीब 7 नक्सलियों को मार गिराया. उनके पास से एके-47 समेत बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं |
ये मुठभेड़ आज सुबह शुरू हुई थी
शुरुआत में खबर मिली थी कि तीन नक्सली मारे गए हैं लेकिन अंत में जानकारी सामने आई कि जवानों ने सात नक्सली मार गिराए हैं। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. इस पूरे एनकाउंटर की पुष्टि खुद आईजी सुंदरराज पी ने की है. एक राहत भरी खबर यह भी है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ है |