जगदलपुर

Naxalites Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 18 लाख रुपये की इनामी तीन महिला नक्सली ढेर, नारायणपुर-कांकेर सीमा पर मुठभेड़

Naxalites Encounter in Chhattisgarh: नारायणपुर और कांकेर की सीमा पर गुरुवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गईं तीन महिला नक्सलियों की पहचान

जगदलपुर, Naxalites Encounter in Chhattisgarh: नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गईं तीनों महिला नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन की सदस्य थीं, जिनकी पहचान कर ली गई है. तीनों पर 18 लाख रुपये का इनाम था. इनमें से एक लक्ष्मी, मलकानगिरी-उड़ीसा निवासी महिला नक्सली पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर पांच की सदस्य थी, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। अन्य दो नक्सली परतापुर एरिया कमेटी के सदस्य थे। सविता मानपुर मोहल्ले की रहने वाली थी और शांता बीजापुर की रहने वाली थी. दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था.

72 घंटे का ऑपरेशन (Naxalites Encounter in Chhattisgarh)

आईजीपी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर-कांकेर सीमा से लगे हाचेकोटी, छिंदपुर, बिनागुंडा, पांगुर के जंगलों में लगातार 72 घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया. इस संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर और कोंडागांव जिले की विशेष बल डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ 135वीं वाहिनी शामिल थी.

मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं

मौके से एक 303 राइफल, दो 315 राइफल, एक बीजीएल लांचर, एक भरमार बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना है.

पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर केएल ध्रुव और पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के गढ़ उत्तर-बस्तर डिवीजन के माओवादियों में भय का माहौल है. शीर्ष नक्सली नेतृत्व इस इलाके को अपना सुरक्षित ठिकाना मानता था.

यह भी पढ़ें: Women Brutality in Raipur Case: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बस स्टैंड पर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, विवाद के बाद महिला लापता

Related Articles

Back to top button