सुकमा
Trending

Naxalites surrendered: सुकमा में पुलिस अफसरों के समक्ष एक लाख ईनामी सहित 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

आज नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में 1 लाख रुपये के इनामी समेत 3 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

सुकमा, Naxal Operation: आज नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में 1 लाख रुपये के इनामी समेत 3 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सुकमा जिले में छत्तीसगढ़ सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” और सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पुना नारकोम अभियान” से नया सवेरा, नई शुरुआत और अंदरूनी इलाकों में लगातार कैंपों की स्थापना हो रही है।

नक्सलियों की अमानवीय, आधारहीन विचारधारा से प्रभावित एवं बाहरी नक्सलियों द्वारा

उनके शोषण, अत्याचार एवं भेदभाव तथा स्थानीय आदिवासियों के विरुद्ध हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 3 नक्सली माड़वी जगरू उर्फ़ जगदीश (पालाचलमा आरपीसी. सीएनएम अध्यक्ष इनामी छग शासन) 01 लाख रुपए), माड़वी देवा (पालाचलमा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) और कट्टम गंगा, तीनों सुकमा के निवासी, 4 अप्रैल को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार द्वारा,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं सउनि निर्मोद सोना के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। जिला बल सुकमा द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने हेतु विशेष प्रयास किये गये हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” के तहत सहायता और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button