Neeraj Chopra in Paris Olympics: ओलंपिक में ‘गोल्डन बॉय’ को सिल्वर मिला तो खुशी से झूम उठे पीएम मोदी, मेडल मिलते ही कही ये बात
Neeraj Chopra in Paris Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा......
नई दिल्ली,PM Narendra Modi congratulates Neeraj Chopra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा है कि वह उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने 89 का स्कोर किया। पेरिस में 45 मीटर का थ्रो फेंककर रजत पदक जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। उन्होंने बार-बार अपनी श्रेष्ठता दिखाई है. भारत खुश है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता हासिल की है.”,‘‘ रजत जीतने पर उन्हें बधाई । वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिये प्रेरित करते रहेंगे ।’’
खराब शुरुआत के बाद वापसी
PM Narendra Modi congratulates Neeraj Chopra नीरज ने ये मेडल तब जीता जब उनका पहला प्रयास फेल रहा था। वह पहले प्रयास में फाउल कर बैठे थे। इस बीच नदीम ने दमदार थ्रो फेंक पहला स्थान हासिल कर लिया। नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.45 का थ्रो फेंका और दूसरे स्थान पर आ गए। नीरज पर नदीम का थ्रो से आगे निकलने का दबाव और हड़बड़ाहाट साफ दिख रही थी। इसी कारण वह फाउल पर फाउल करते चले गए।
रच दिया इतिहास
नीरज निश्चित तौर पर गोल्ड मेडल नहीं जीत सके लेकिन वह फिर भी अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने में सफल रहे। नीरज आजादी के बाद ट्रेक एंड फील्ड में दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं वह इंडीविजुअल इवेंट में भारत के लिए चौथा सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।