दुर्ग - भिलाई

NIA raid in Bhilai: छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा नेता कालदास डहरिया के आवास पर एनआईए की छापेमारी, सीआईएसएफ की मौजूदगी में हो रही जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

NIA raid in Bhilai: दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार को एनआईए की टीम ने जामुल थाना क्षेत्र में मजदूर नेता कलादास डहरिया.....

भिलाई,NIA raid in Bhilai: दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार को एनआईए की टीम ने जामुल थाना क्षेत्र में मजदूर नेता कलादास डहरिया के घर पर छापा मारा. यहां सीआईएसएफ की मौजूदगी में कलादास डहरिया के घर पर जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला रेला एनजीओ से जुड़ा है.

NIA raid in Bhilai:  कालदास डहरिया का निवास जामुल लेबर कैंप में है कलादास डहरिया रेला एनजीओ से जुड़े हैं

मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य और मजदूर नेता कालदास डहरिया से पूछताछ करने पहुंची. कालदास डहरिया का निवास जामुल लेबर कैंप में है। कलादास डहरिया रेला एनजीओ से जुड़े हैं। यह संगठन किसानों, आदिवासियों और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है.रेला एनजीओ (NGO) को देशभर से फंडिंग होती है। बताया जा रहा है कि लगभग पांच गाड़ियों में अलग अलग टीमें पहुंची और रेड की। इस दौरान आसपास के लोगों को भी रोक दिया गया। फिलहाल इस पूरे मामले में एनआईए की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button