NIA Raid in CG: छत्तीसगढ़ में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, यहां एक पत्रकार के घर पर मारा छापा, इस मामले को लेकर जांच जारी है.
NIA Raid in CG: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में छापेमारी की है. इस बार टीम ने किसी नेता या अधिकारी के घर पर नहीं बल्कि एक पत्रकार के घर पर छापा मारा है....
कांकेर,NIA Raid in CG: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में छापेमारी की है. इस बार टीम ने किसी नेता या अधिकारी के घर पर नहीं बल्कि एक पत्रकार के घर पर छापा मारा है. मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी पूछताछ कर जानकारी ले रहे हैं.
NIA Raid in CG: मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नक्सल प्रभावित पत्रकार के घर पर छापेमारी की है
आमाबेड़ा इलाके में स्थित एक पत्रकार के घर पर छापेमारी की है. इसके साथ ही एक अन्य शख्स के घर पर भी छापेमारी की गई है. छापेमारी के लिए स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है. यह जानकारी जिले के एसपी आईके एलिसेला ने दी है.बता दें कि इसी महीने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नारायणपुर में भी छापेमार कार्रवाई की थी। 2023 में हुई एक नक्सली घटना की की गई इस कार्रवाई में एनआईए ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। वहीं छापेमारी के दौरान 35 नक्सलियों के नाम भी सामने आए थे।