NIA Raid in CG: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मामले से जुड़े दो लोगों के घर एनआईए ने छापेमारी की
NIA Raid in CG: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो लोगों के घर पर छापेमारी की. इन दोनों को पुलिस ने नक्सली से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. अब उनके खिलाफ एनआईए की टीम जांच करने पहुंची है.
सुकमा,NIA Raid in CG: एनआईए ने नक्सली मामले से जुड़े दो लोगों के घर पर छापेमारी की है. एनआईए की टीम सुबह से ही दोनों के घर की जांच कर रही है. जिसमें एक को स्थानीय पुलिस ने 25 सितंबर को नक्सली मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद एनआईए की टीम लगातार पूछताछ कर रही थी.गुरुवार की सुबह एनआईए की टीम जिला मुख्यालय स्थित मंतोष मंडल और एक अन्य महिला के घर पहुंची. टीम के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी मौजूद थी जिसे घर के बाहर तैनात किया गया था.
मंतोष मंडल जिसे स्थानीय पुलिस ने 25 सितंबर को जिले के भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। मंतोष मंडल पर नक्सली का सहयोगी व शहरी नेटवर्क का आरोप लगा था।
वही एनआईए की टीम घर मे छापा मार कर जांच कर रही है। टीम पिछले 15 दिनों से जिला मुख्यालय में थी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
इधर… बीजापुर के तर्रेम और गंगालूर क्षेत्र में तीन आईईडी बरामद किए गए
बीजापुर : डीआरजी बीजापुर और बीडीएस बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुनगा जाने के पगडंडी रास्ते से 10 किलो का आईईडी बरामद किया गया। जिसे बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया।
कोबरा 210 और केरिपु 170 की संयुक्त टीम द्वारा कोंडापल्ली छूटवाई रोड से 5-5 किलो के 2 आईईडी बरामद किए गए। जिसे 170 वाहिनी बीडीएस टीम द्वारा मौके से बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया। आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था।