Nirmala Sitharaman: शेयर बाजार ने बढ़ाया वित्त मंत्री की चिंता, इस बात से हुई परेशान……
Nirmala Sitharaman: शेयर बाजार में खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी से जहां कई बाजार भागीदार खुश हैं, वहीं ये आंकड़े वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को परेशान कर रहे हैं।
बिज़नेस,Nirmala Sitharaman: शेयर बाजार में निवेश करने वाले आम लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आंकड़े लगातार इस बात की गवाही दे रहे हैं कि खुदरा निवेशक पारंपरिक निवेश विकल्पों के मुकाबले शेयर बाजार को तरजीह दे रहे हैं। इससे जहां विभिन्न बाजार भागीदार खुश हैं, वहीं इससे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की चिंता बढ़ गई है।
बाजार के नए ट्रेंड ने बढ़ाया चिंता (Nirmala Sitharaman)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रमुख शेयर बाजार बीएसई के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बाजार के नये चलन पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक भारतीय अब शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं, जिससे उनकी बचत और कमाई पर जोखिम बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों की बचत (घरेलू बचत) को सुरक्षित बनाने के उपायों की जरूरत है.
वित्त मंत्री को उन लोगों की भी चिंता है जो शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं, खासकर डेरिवेटिव सेगमेंट यानी भविष्य और विकल्प में। वह कहती हैं- अगर वायदा और विकल्प बाजार के खुदरा कारोबार में अनियंत्रित विस्फोट होता है, तो यह बाजार, निवेशक भावना और घरेलू वित्त के लिए भविष्य की चुनौतियां पैदा कर सकता है। वित्त मंत्री ने बीएसई से खुदरा निवेशकों का पैसा सुरक्षित बनाने के लिए सेबी के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।
सेबी जाहिर कर चुका है चिंता
यह पहली बार नहीं है कि फ्यूचर्स और ऑप्शंस को लेकर शीर्ष स्तर पर चिंता व्यक्त की गई है। एफएंडओ सेगमेंट में बढ़ती रिटेल भागीदारी को लेकर मार्केट रेगुलेटर सेबी खुद चिंता जता चुका है। सेबी वायदा और विकल्प खंड में निवेशकों की सुरक्षा के लिए विभिन्न पहलों पर भी काम कर रहा है। इनमें निवेशकों को जागरूक करने के प्रयास भी शामिल हैं।
आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर खुदरा निवेशकों को वायदा और विकल्प खंड में नुकसान होता है। पिछले साल सेबी के एक अध्ययन से पता चला था कि प्रत्येक 10 खुदरा निवेशकों में से 9 को शेयर बाजार के डेरिवेटिव सेगमेंट में घाटा हो रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 89 फीसदी खुदरा निवेशकों को वायदा और विकल्प कारोबार में औसतन 1.1 लाख रुपये का नुकसान हुआ.