Nursing Scam Madhya Pradesh: MP नर्सिंग कॉलेज घोटाला में CBI का बड़ा खुलासा, जानिए क्या है पूरा मामला…..
Nursing Scam Madhya Pradesh: MP के नर्सिंग घोटाले में CBI का बड़ा खुलासा, इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों की गिरफ्तार.....
मध्य प्रदेश, Nursing Scam Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले (Nursing Scam Madhya Pradesh) में सीबीआई की टीम ने एक और बड़ा खुलासा किया है. बताया गया है कि सीबीआई के तीन अधिकारी बिचौलियों के साथ मिलकर नर्सिंग कॉलेजों को क्लीन चिट दे रहे थे, जिसके बदले में उन्होंने मोटी रकम रिश्वत के तौर पर ली थी. सोमवार को इस मामले में सीबीआई ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
2 करोड़ से ज्यादा रुपये जब्त (Nursing Scam Madhya Pradesh)
दरअसल, मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर सीबीआई की 7 कोर टीमें और 3 से 4 सहायक टीमों की मदद से छापेमारी की जा रही थी. जांच के दौरान इस मामले में सीबीआई के ही लोग शामिल पाए गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में छापेमारी कर सीबीआई अब तक 2 करोड़ से ज्यादा रुपये जब्त कर चुकी है. जबकि कुल 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन सीबीआई अधिकारियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सीबीआई की टीम ने इंदौर समेत 31 ठिकानों पर छापेमारी
सीबीआई की टीम ने भोपाल, रतलाम, दिल्ली, जयपुर और इंदौर समेत 31 ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने नकदी के साथ-साथ 4 सोने की छड़ें और 36 डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए हैं जिनसे महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 150 से ज्यादा आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. रिश्वत मामले में सीबीआई की टीम ने सीबीआई अधिकारी राहुल राज, सुनील कुमार और ओम गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इन सभी ने कॉलेज संचालकों को क्लीन चिट देने के लिए उनसे रिश्वत ली थी.
दरअसल, सीबीआई अधिकारी कॉलेज संचालकों से रिश्वत लेकर उन्हें नर्सिंग घोटाला मामले में क्लीन चिट दे रहे थे. क्योंकि रिमांड के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली थी, जिसके बाद इस मामले को दबाने के लिए सीबीआई अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की गई थी, जिसके बाद यह पूरा खेल रचा गया था. लेकिन दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने पूरे मामले की ठीक से जांच की. जिससे मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल गिरफ्तार सभी 13 लोगों को 29 मई तक रिमांड पर भेज दिया गया है.