Online Satta News: अर्जुनी थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया
आईपीएल शुरू होते ही धमतरी में सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं. धमतरी में क्रिकेट सट्टा का कारोबार हर साल धड़ल्ले से चलता है। पुलिस टीम भी लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सट्टेबाजों में कोई खौफ नहीं है
धमतरी, Online Satta News: आईपीएल शुरू होते ही धमतरी में सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं. धमतरी में क्रिकेट सट्टा का कारोबार हर साल धड़ल्ले से चलता है। पुलिस टीम भी लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सट्टेबाजों में कोई खौफ नहीं है. जेल से बाहर आते ही सट्टेबाज फिर से सट्टा लगाना शुरू कर देते हैं। पुलिस टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है |
पुलिस ने जब्त किए ये सामान
मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुनी थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है |
बताया जा रहा है कि ग्राम तेलीनसत्ती के पास एक युवक के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने की सुचना मिली थी
जिस पर सायबर सेल और अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे युवक को धर दबोचा। वहीं पुलिस ने आरोपी सागर चावला के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।