OP Choudhary on PM Awas Yojana: पीएम आवास में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, वित्त मंत्री ने कलेक्टर और सीईओ को दिए ये निर्देश
OP Choudhary on PM Awas Yojana: पीएम आवास में गड़बड़ी के मुद्दे पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी सख्त दिखे. वित्त मंत्री ने कलेक्टर और सीईओ को 15 दिन.....
अंबिकापुर, OP Choudhary on PM Awas Yojana: पीएम आवास में गड़बड़ी के मुद्दे पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी सख्त दिखे. वित्त मंत्री ने कलेक्टर और सीईओ को 15 दिन के भीतर दोषियों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं.आपको बता दें कि पीएम आवास में अनियमितताओं का खुलासा किया था. वहीं, राज्य में लगातार हो रही एसीबी की कार्रवाई को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पहले की सरकार में सरकार चलाने वाले खुद भ्रष्ट थे, इसलिए एसीबी ने उनके खिलाफ कम कार्रवाई की होगी. लेकिन अब जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
OP Choudhary on PM Awas Yojana: आपको बता दें कि सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक में 600 से ज्यादा योजना
हितग्राहियों का पैसा जिले के कर्मचारियों के रिश्तेदारों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. यह घोटाला वर्ष 2016 से 2023 तक स्वीकृत पीएम आवास की राशि में किया गया है। पीएम आवास की राशि ट्रांसफर करने में जिला पंचायत के कर्मचारी शामिल हैं। इसमें साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की गयी है. मामला संज्ञान में आने के बाद सरगुजा कलेक्टर ने सीतापुर एसडीएम की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.शुरुआती जांच में करीब 20 हितग्राहियों की राशि दूसरों के खाते में ट्रांसफर करना पाया है। एसडीएम ने बताया कि, कितने हितग्राहियों की राशि में गड़बड़ी की गई है यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद अधूरे आवासों की जांच शुरू हुई। इसमें गड़बड़ी का खुलासा हुआ। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें राशि नहीं मिली है। इस कारण आवास अधूरे हैं, जबकि रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें पूरी राशि दी जा चुकी है।