मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

Owaisi on Chhatarpur Bulldozer Action: छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर फिर भड़के ओवैसी, कहा- मुसलमानों को सामूहिक सजा दे रही है बीजेपी

Owaisi on Chhatarpur Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर हमले के बाद की गई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर राजनीति थमने.....

भोपाल, Owaisi angry on bulldozer action:  मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर हमले के बाद की गई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. विभिन्न विपक्षी दलों के नेता मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, सरकार और बीजेपी की ओर से लगातार पलटवार हो रहा है. इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी ने एक बार फिर इस मामले पर बड़ा बयान दिया है.

ओवैसी ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना हाजी शाहजहां अली के 20 हजार वर्ग फुट के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. 30-30 लाख रुपये कीमत की तीन गाड़ियां नष्ट हो गईं। इससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार मुसलमानों से कितनी नफरत करती है. बीजेपी पूरे मुस्लिम समुदाय को सामूहिक सजा दे रही है.’ सरकार कानून के राज से चलती है, भीड़तंत्र से नहीं.

मध्य प्रदेश सरकार ने हाजी शहजाद अली के 20 हजार स्क्वायर फीट के घर को Bulldozer लाकर Demolish कर दिया Without following due process. मध्य प्रदेश की BJP सरकार कितनी Hatred है मुसलमानो को लेकर, @BJP4India पूरी Muslim Community को collective punishment दे रही है : बैरिस्टर… pic.twitter.com/m8FGXIiXdV

बता दें कि छतरपुर में थाने पर पथराव के बाद उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले हफ्ते मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की 20 हजार वर्ग फीट पर बनी आलीशान कोठी तोड़ी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 46 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 30 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button