Pandit Pradeep Mishra In Raipur: पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान,हिन्दुओ को दी 4 बच्चे पैदा करने की सलाह…..
Pandit Pradeep Mishra In Raipur: पंडित प्रदीप मिश्रा ने परिवार में 4 बच्चों की वकालत की है. इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए और दो बच्चे सनातन धर्म को बचाने के लिए...
रायपुर, Pandit Pradeep Mishra In Raipur: कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने परिवार में 4 बच्चों की वकालत की है. इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए और दो बच्चे सनातन धर्म को बचाने के लिए जरूरी हैं। बच्चों की संख्या को लेकर कानून लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब इस पर कानून लाएंगे तब देखेंगे.
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्र शनिवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए. चर्चा के दौरान उन्होंने लड़के-लड़कियों से कहा कि वे अपने माता-पिता की मर्जी से शादी करें. उन्होंने कहा कि लव मैरिज का विरोध नहीं है, लेकिन लव जिहाद का विरोध है. शादी की मनाही नहीं है, लेकिन यह लड़का-लड़की के अनुकूल होना चाहिए.राजनीति में धर्म के इस्तेमाल पर प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra In Raipur) ने कहा कि धर्म में राजनीति और धर्म में राजनीति हो गयी है. सत्ता के सिंहासन पर किसे देखना चाहिए के सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं और धर्म को आगे बढ़ाने वालों को रोजगार मिलना चाहिए.
नक्सलियों को यह संदेश देता हूं कि वे देशहित में काम करें (Pandit Pradeep Mishra In Raipur)
उन्होंने कहा कि आने वाला समय अच्छा होगा. भारत वैसे भी एक हिंदू राष्ट्र है. यह सभी देवताओं का निवास है और सभी देवताओं की पूजा की जाती है। उन्होंने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इससे मुक्ति के लिए काम कर रही है. पत्रकारों की कलम चीजों को सही करने की ताकत रखती है। मैं नक्सलियों को यह संदेश देता हूं कि वे देशहित में काम करें.
प्रदीप मिश्रा ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि आप जहां भी हों अपने धर्म में रहें, अपने धर्म का पालन करें. ऐसे छोटे-छोटे लोग होते हैं जो लोगों को अपने धर्म में ले जाते हैं और उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। इसमें गलती हमारी है. लोग कहते हैं कि हम उन्हें घर वापस ला रहे हैं. हम कहते हैं, वे पहले स्थान पर क्यों गए। हमें उन्हें उनके धर्म में बनाये रखने का प्रयास करना चाहिए। अगर संविधान के मुताबिक ऐसा किया जाए तो धर्मांतरण रोका जा सकता है.
तुलसीदास ने भी कहा है कि शंकर साकार हैं। अगर विश्वास हो तो ऊर्जा अपने आप उत्पन्न होने लगती है। मैंने शंकर जी का जल पिया है, यह बात मन से निकाल दो कि मेरा कोई शत्रु नहीं है तो सब ठीक हो जाएगा। डॉक्टर शंकर का ही दूसरा रूप है. आपको सलाह लेनी चाहिए, अपनी जांच करानी चाहिए. शंकर जी पर चढ़ाए हुए बेल का जल पीते रहें, रोग दूर हो जाएगा। यदि कोई आपको संकट से मुक्ति दिला रहा है तो वह शंकर का रूप है।