बिहार

Patna Fire News: पटना हादसे में बड़ा अपडेट, अब तक 3 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

पटना हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहां इस आगजनी की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई.बताया गया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 10:30 बजे मिली और करीब आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई.

पटना,Patna Fire News: पटना हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहां इस आगजनी की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया गया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 10:30 बजे मिली और करीब आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई. आग होटल के बगल वाली इमारत तक भी पहुंच गई और दोनों इमारतों से सिर्फ आग और धुआं ही दिखाई दे रहा था. अब इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई |

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए

बताया कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में आग लगने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है |

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button