PCC Chief Jitu Patwari: जीतू पटवारी नेआज ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं, लाखों लोगों ने ईद की नमाज अदा कर देश के चैन-अमन की दुआ मांगी
ईद का त्यौहार खुशियों और भाईचारे का त्यौहार है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह ईद की नमाज अदा करते हैं और उसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
भोपाल, PCC Chief Jitu Patwari: ईद का त्यौहार खुशियों और भाईचारे का त्यौहार है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह ईद की नमाज अदा करते हैं और उसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसके साथ ही आज ईद-उल-फितर का त्योहार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी.
आज पूरे देश में ईदुल फितर का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है
इस मौके पर लाखों लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की है. देश की प्रगति, समृद्धि और शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस खास मौके पर ईद की नमाज के लिए मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ देखी गई.
वहीं ईदुल फितर के इस खास मौके पर ईदगाह में नमाज के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, अरुण श्रीवास्तव ने मुस्लिम समुदाय और प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी है।