बिज़नेसमुख्य समाचार
Trending

Placement From IIT is Decreasing: IIT के स्टूडेंट्स को नहीं मिल रही नौकरी, हर साल लगातार बढ़ रही है बेरोजगारी, RTI में हुआ खुलासा ..

Placement From IIT is Decreasing: आईआईटी छात्रों को नहीं मिल रही नौकरियां, घट रहा है कैंपस प्लेसमेंट, आरटीआई में हुआ खुलासा!

जॉब, Placement From IIT is Decreasing: आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई करना कई छात्रों का सपना होता है। इसका कारण यह है कि यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को दुनिया भर की बड़ी कंपनियों में बहुत अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान समय में आईआईटी से पढ़ाई करने वाले कई छात्र बेरोजगार  (Placement From IIT is Decreasing) घूम रहे हैं। यहां कैंपस प्लेसमेंट में साल दर साल गिरावट आ रही है। इस साल 30 फीसदी से ज्यादा छात्रों को नौकरी नहीं मिल पाई है. यह जानकारी एक आरटीआई में सामने आई है. यह आरटीआई आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र धीरज सिंह ने दायर की थी।

38 फीसदी छात्रों को इस साल नौकरी नहीं मिली (Placement From IIT is Decreasing)

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में आईआईटी के सभी 23 कैंपस में करीब 38 फीसदी छात्रों को इस साल यानी 2024 में अभी तक नौकरी नहीं मिली है. आईआईटी दिल्ली ने छात्रों को नौकरी देने के लिए पूर्व छात्रों को ईमेल किया था. इसमें लिखा था कि वे आईआईटी के वर्तमान बैच के छात्रों या उन छात्रों को नौकरी दिलाने में मदद करें जिन्हें अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली है। दिल्ली ही नहीं, आईआईटी बॉम्बे और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ने भी अपने पूर्व छात्रों से ऐसी अपील की है।

हर साल लगातार बढ़ रही है बेरोजगारी

टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) में आईआईटी छात्रों को नौकरी नहीं मिलने को लेकर एक खबर छपी है। बताया गया है कि आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों को नौकरी न मिलने की संख्या पिछले 3 सालों से लगातार बढ़ रही है. खबरों के मुताबिक साल 2022 में पंजीकृत कुल छात्रों में से 19 फीसदी को अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली है. वहीं, साल 2023 के कुल छात्रों में से 21 फीसदी को नौकरी नहीं मिली है. साल 2024 में 38 फीसदी छात्र अभी भी बेरोजगार हैं. वहीं, इन 3 सालों में देश के सभी आईआईटी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2022 में देश के सभी आईआईटी में 17,900 छात्र पंजीकृत हुए थे। वर्ष 2023 में 20 हजार और वर्ष 2024 में 21,500 छात्रों ने पंजीकरण कराया।

Related Articles

Back to top button