पश्चिम बंगाल

PM in West Bengal: पीएम मोदी का चुनाव प्रचार..कहा, ‘लगता है अगला जन्म बंगाल में होगा’..ममता सरकार पर साधा निशाना..

प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, उनके पुराने चुनावी भाषण को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ हैइस दौरान उन्होंने कहा कि ''हो सकता है कि उनका पिछला जन्म बंगाल में हो या अगला जन्म.

पश्चिम बंगाल, PM in West Bengal: प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, उनके पुराने चुनावी भाषण को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है, इस दौरान पीएम ने बंगाल में एक दिलचस्प बात कही जिसकी चर्चा होने लगी है. (पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी) पीएम मोदी बंगाल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि ”हो सकता है कि उनका पिछला जन्म बंगाल में हो या अगला जन्म.

संदेशखाली का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रैली की. इस रैली में पीएम ने ममता सरकार पर तीखे हमले किये. उन्होंने संदेशखाली का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, ”संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और कितने दिनों तक टीएमसी सरकार आरोपियों को बचाती रही.” तीन तलाक पर बात करते हुए पीएम ने कहा, ”हमारी सरकार ने मुस्लिम बहनों पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए तीन तलाक को खत्म किया.

”बांग्लादेशी घुसपैठियों लाकर बसाते हैं”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘टीएमसी और कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की प्रतिस्पर्धा चल रही है. पीएम ने कहा कि ”राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में बसाने के लिए लाती है, (पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में) ये लोग आपकी जमीन छीन लेते हैं, खेतों पर कब्जा कर लेते हैं।” इसके साथ ही पीएम ने एक बार फिर मुसलमानों का जिक्र किया और कहा, ” कांग्रेस ऐसे वोट बैंक में आपकी संपत्ति बांटने की बात करती है.’

”बंगाल में पैदा हुआ… या”

पीएम ने बंगाल के लोगों को साधने में कोई कसर ना छोड़ते हुए कहा कि ”इतना प्यार देखकर ऐसा लगता है कि शायद मेरा पिछला जन्म बंगाल में ही हुआ हो या फिर अगला जन्म बंगाल की मां की गोद में होगा।” इसके अलावा पीएम ने टीएमसी पर इल्जाम लगाया कि हमारी सरकार ने 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये भेज दिए थे लेकिन ममता सरकार कोई मौका नहीं छोड़ती लूटने का।

गौरतलब हैं कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान होने जा रहा है। इस चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर BSP प्रत्याशी के निधन के कारण 88 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इन सीटों पर कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। (S Somanath Latest News) जिसमें 1097 पुरुष और 100 महिला कैंडिडेट हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है। राज्य्वार बात करें तो केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान जारी हैं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button