PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी झारखंड के दौरे पर पहुंचे। पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया
PM Modi In Jharkhand: देशभर में इस वक्त लोकसभा चुनाव का माहौल है।लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण का मतदान हो चुका है और पांचवें चरण का मतदान कल..
झारखंड, PM Modi In Jharkhand: देशभर में इस वक्त लोकसभा चुनाव का माहौल है। (PM Modi In Jharkhand) लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण का मतदान हो चुका है और पांचवें चरण का मतदान कल यानी सोमवार को होना है. पांचवें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने झारखंड का दौरा किया. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा.
(PM Modi In Jharkhand) पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर साधा निशाना
PM मोदी झारखंड में: कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा, युवाओं के लिए नए अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात होनी चाहिए या नहीं? लेकिन कांग्रेस और झामुमो के लोगों को इस सब से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें विकास का ए, बी, सी और डी भी पता नहीं है. इनका तरीका है झूठ बोलना, जोर-जोर से झूठ बोलना, बार-बार झूठ बोलना, बस झूठ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “मैं कांग्रेस और उनके साथियों को जहां-जहां उनकी सरकारें हैं उनके मुख्यमंत्रियों को चुनौती देता हूं कि उनके शहजादे आए दिन उद्योगों, उद्योगपति, निवेश का विरोध करते हैं। ऐसे में आगामी दिनों में कौन उद्योगपति उन राज्यों में निवेश करेगा, उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा? कांग्रेस, INDI गठबंधन के जितने मुख्यमंत्री हैं वह स्पष्ट करें कि शहजादे की यह जो भाषा है उद्योग के खिलाफ क्या वे इससे सहमत हैं?”बोलना। उनके मुद्दे हैं- गरीबों की संपत्ति का एक्स-रे करना, उसे छीनना, मोदी को गाली देना, क्या वे इससे ज्यादा नहीं सोच सकते?”
देश की प्रगति के लिए उद्योग जरूरी: पीएम मोदी
पीएम मोदी झारखंड में: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, ”पूरी दुनिया जानती है कि देश की प्रगति के लिए उद्योग जरूरी है. जमशेदपुर का नाम ही जमशेदजी टाटा के नाम पर रखा गया है लेकिन कांग्रेस पार्टी उद्योगपतियों को देश का दुश्मन मानती है। इसके नेता खुले तौर पर कहते हैं कि हम उन व्यापारियों पर हमला करते हैं जो हमें पैसा नहीं देते हैं, यानी कांग्रेस और झामुमो जैसी पार्टियों को देश के उद्योगों से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें उनके भ्रष्टाचार और रंगदारी से सरोकार है.”