महाराष्ट्रमुख्य समाचार
Trending

PM Modi In Maharashtra: ‘हमें महिलाओं की सुरक्षा करनी है, कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए’, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

PM Modi In Maharashtra: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया.....

जलगांव, PM Modi In Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महिलाओं को लेकर बात की. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या पर आक्रोश के बीच पीएम मोदी ने कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के लिए कानून को मजबूत और सख्त बना रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पुलिस विभाग, जो भी इसमें शामिल हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सरकारें आती-जाती रहती हैं, हमें अपनी महिलाओं की सुरक्षा करनी है।’ महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप: पीएम

PM Modi In Maharashtra :  पीएम मोदी ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर कहा कि, ‘आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था… जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है सबका हिसाब होना चाहिए।’पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के लिए हम कानून को मजबूत और सख्त बना रहे हैं। पहले शिकायतें आती थीं कि एफआईआर दर्ज नहीं होती थी, हम बीएनएस लाए और इसमें कई संशोधन किए। अगर महिला थाने नहीं जाना चाहती तो वह ई-एफआईआर दर्ज करा सकती है। ई-एफआईआर में कोई बदलाव या छेड़छाड़ नहीं कर सकता। शादी के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतें आती थीं, हमने बीएनएस में संशोधन किए हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ है।’

भाजपा सरकार ने किया महिलाओं के लिए काम – पीएम मोदी

PM Modi In Maharashtra :  पीएम मोदी ने कहा कि, भारत की मातृशक्ति ने हमेशा समाज और राष्ट्र के भविष्य को बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है और आज जब हमारा देश विकसित बनने के लिए मेहनत कर रहा है, तो फिर से हमारी मातृशक्ति आगे आ रही है। पीएम ने कहा, ‘मैं आज चुनौती देता हूं- पहले की सरकारों के सात दशक एक तरफ रख लीजिए और दूसरे तराजू में मोदी सरकार के 10 साल रख लीजिए, जितना काम मोदी सरकार ने देश के बहन-बेटियों के लिया किया है, वो आजादी के बाद किसी सरकार ने नहीं किया है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकार, बेटियों के लिए हर सेक्टर खोल रही है, जहां कभी उन पर पाबंदियां थीं। आज तीनों सेनाओं में महिला अफसर तैनात हो रही हैं, फाइटर पायलट तैनात हो रही हैं। गांव में कृषि और डेयरी सेक्टर से लेकर स्टार्ट अप्स क्रांति तक, आज बड़ी संख्या में बेटियां बिजनेस मैनेज कर रही हैं।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button