PM Modi inaugurates 32nd ICAE: पीएम मोदी ने 32वें ICAE का किया उद्घाटन, कहा- भारत बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक देश
PM Modi inaugurates 32nd ICAE: पीएम मोदी ने आज दिल्ली में 32वें इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित.....
नई दिल्ली,PM Modi inaugurates 32nd ICAE: पीएम मोदी ने आज दिल्ली में 32वें इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ पोषण एक बड़ी चुनौती है, लेकिन भारत के पास इसका समाधान है – भारत बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक है।” दुनिया जिसे सुपरफूड कहती है, हमने उसे श्री एन नाम दिया है। न्यूनतम पानी और अधिकतम उत्पादन के सिद्धांत के आधार पर, भारत दुनिया की वैश्विक पोषण संबंधी चिंता का समाधान कर सकता है।”
#WATCH | Speaking at the inauguration ceremony of the 32nd International Association of Agricultural Economists, PM Narendra Modi says, "Along with water shortage and climate change, nutrition is a big challenge but India has a solution for this – India is the biggest producer of… pic.twitter.com/tZmotwhSbz
— ANI (@ANI) August 3, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे। भारत में इस सम्मेलन का आयोजन 65 वर्ष बाद हो रहा है। इसमें डिजिटल कृषि और सतत कृषि-खाद्य प्रणालियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी को मजबूत करना, राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर नीति निर्माण को प्रभावित करना और डिजिटल कृषि और टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों में प्रगति सहित भारत की कृषि प्रगति को प्रदर्शित करना है।
देश के लिए आज के दिन कई मायनों में खास रहने वाला है। एक ओर जहां पेरिस ओलंपिक से देश को आज भी मेडल की उम्मीद है तो दूसरी ओर पीएम मोदी कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देश-दुनिया में आज क्या खास रहने वाला है:-